मेरी प्यारी बिटिया रानी
तुम्हारा जो जिंदगी में आना हुआ
जिंदगी लगने लगी सुहानी
अधूरी थी मैं तुम बिन
आने से तुम्हारे हो गयी पूर्ण
कहती थी बार बार माँ
ममता क्या होती है ,तब जानोगी
जब तुम स्वयं बनोगी माँ
सच कर दिखाया तुमने
आने से तुम्हारे
जगा मुझे ममता का अहसास
आने से तुम्हारे
घर में गूंजी किलकारी
परियों सी तुम लगती हो प्यारी
हँसने पर तुम्हारे हसी हूँ मैं
दुखी हुई हूँ रोने पर
जिया है मैंने अपना बचपन
तुम्हारे बचपन के साथ
बेटी बनकर रही कभी तुम
कभी बनी तुम मेरी सहेली
पंख लग गए समय को जैसे
अब तो तुम हो गयी सयानी
हर पल ये भय सताने लगा है
हो जाओगी अब तुम पराई
सामाजिक बंधन है ये
निभाना पड़ेगा
गुडिया तुम्हें मुझसे दूर
जाना ही पड़ेगा
हो जाएगा मेरा आंगन सूना
घर का हर एक कोना कोना
रहोगी करीब दूर होकर भी
मेरा ही अंश जो हो
रोशन किया है इस घर को जैसे
उस घर को भी रोशन करना
मेरी बिटिया रानी ...
मेरी बिटिया रानी ...
<<<< शोभा >>>>
No comments:
Post a Comment