Friday, July 8, 2011

तुम बस मेरे लिए हो

स्याह रात में
चमकते तुम सबके लिए हो
तुम्हारी चाँदनी में नहाई "मैं" धरा
जानती हूँ तुम बस मेरे लिए हो .. !!!
शोभा