Thursday, February 24, 2011

करिश्मे

13 hours ago · Edit · Discard

आज की सुबह कुछ नई सी है..
हवाओं में खुशबु सी तेरी आने लगी है..
तेरी आँखों से देखी ये इक नयी दुनिया ..
इन् आँखों में ख़ुशी की नमी सी है..
हर ख्वाहिश तेरी पूरी खुदा करे..
...तेरी किस्मत में करिश्मे ये खूबसूरत होते रहें ..
खुदा से अब दुआ मांगी यही है ...!!!

No comments:

Post a Comment