Sunday, October 14, 2012

रंग



मेरे ख्वाबों के रंग से

तुमने रंग दी हैं घर की दीवारें

तुम्हारी शर्ट और दीवारों का रंग एक ही है

हल्का आसमानी .. छोटे चेक वाली शर्ट

शर्ट का रंग भी तो मैंने ही पसंद किया था

इन्द्रधनुष के रंग के फ्रेम में मढ़कर

हमारी मुस्कुराती हुई तस्वीरें भी सजा देना

तुलसी,रातरानी,पाम और मनीप्लांट के गमले

बालकनी में करीने से सजा देना

मेरे जीवन की पहली दिवाली

खूब रौशनी करके इस 'घर' को देखूंगी

मेरे ख्वाबों के घर को तुमने जो सजाया है ....

1 comment:

  1. सुन्दर भावो को रचना में सजाया है आपने.....

    ReplyDelete