Tuesday, April 10, 2012

पीला पुराना एल्बम

अब मैं
तुम्हारे लिए बस
एक पुराने एल्बम की
कुछ पीली पड़ी तस्वीरें..
भर बनकर रह गयीं हूँ
बहुत प्रिय है तुम्हें
कुछ - कुछ फटे
प्लास्टिक कवर वाला ये एल्बम
इसलिए तो तुमने रखा है इसे
बड़े जतन से अपनी दूसरी
यादगार वस्तुओं के साथ ..
अपने पुराने बक्से में
उकता जाते हो जब कभी-कभी
अपने डिजिटल कैमरे से खींची हुई
आधुनिकता से भरी
नए-नए चेहरों वाली
तस्वीरों की भरमार से
अंततः उब जाते हो
जब उन कृत्रिम मुस्कानों से
तब याद आता है तुम्हें
वो पीला पुराना एल्बम
बहुत सुकून मिलता है तुम्हें
उस पुराने , फटे कवर वाली
एल्बम की पीली पड़ गयी
तस्वीरों में मुझे मुस्कुराते हुए देखकर
हो जाता है तुम्हारा थका चेहरा गुलाबी
सुस्ताकर उस पुराने एल्बम के साथ
महसूस करते हो तुम खुद को नया सा
और तैयार हो जाते हो नयी उर्जा के साथ
फिर से खुद को थकाने और उलझाने
उन्हीं नयी आधुनिक तस्वीरों में
मुझे यूँही सहेजकर रख देते हो
फिर से उसी पुराने बक्से में .....................

( शोभा )

2 comments: